Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मिशन 2024 से पहले भाजपा ने चला बड़ा सियासी ''दांव'' , चार राज्यों के बदल दिए पार्टी अध्यक्ष

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मिशन 2024 से पहले भाजपा ने चला बड़ा सियासी

न्यूज डेस्क । भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति को अब जमींन पर उतारना शुरू कर दिया है । मिशन 2024 के मद्देनजर पार्टी ने संगठन के स्तर पर कुछ बड़े बदलाव किए हैं । पार्टी को भरोसा है कि इस फैसलों से आगामी चुनावों में उन्हें निश्चित ही लाभ होगा । असल में भाजपा ने लोकसभा चुनावों से पहले चार राज्यों के अध्यक्ष बदल दिए हैं । विदित हो कि आगामी कुछ महीनों में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं । ऐसे में पार्टी के इस फैसले को जानकारी भाजपा का एक बड़ा दांव करार दे रहे हैं । 

राजस्थान में सीपी जोशी को कमान 

इस क्रम में अगर सबसे पहले बात करें तो राजस्थान को लेकर भाजपा ने बड़ा फैसला लिया है । राजस्थान में कांग्रेस के भीतर जारी गतिरोध का लाभ उठाने के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति के तहत प्रदेश में पार्टी कमान संभालने का जिम्मा एक ब्राह्मण नेता को दिया है । ये कोई और नहीं बल्कि चित्तोड़गढ़ से सांसद सी पी जोशी हैं । वह प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सतीश पूनिया की जगह लेंगे । जोशी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की और दूसरी बार संसद पहुंचे । ऐसी खबरें हैं कि उनकी नियुक्ति पुनिया और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के झगड़े के बीच की गई है । अब राजे को पुनिया के हटने से फायदा हो सकता है. हालांकि राजे को सीएम पद के तौर पर उतारा जाएगा या नहीं यह अभी साफ नहीं है । 

हार - सम्राट चौधरी बनाए गए अध्यक्ष

हाल के दिनों में भाजपा के लिए बिहार में जारी सियासी घटनाक्रम को लेकर अपनी रणनीति बनाना बहुत जरूरी हो गया है । जहां जदयू नेता और सुबे के सीएम नीतीश कुमार , लगातार भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं , वहीं मोदी सरकार ने भी राजद प्रमुख लालू यादव के परिजनों पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले में शिकंजा कसा हुआ है । सुबे से सियासी समीकरण और मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने ने बिहार विधान परिषद में पार्टी के नेता सम्राट चौधरी को बिहार इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है । भाजपा से पहले चौधरी राजद और जदयू में भी रह चुके हैं । 


ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के लव-कुश (कुशवाहा-कुर्मी) समीकरण के बीच भाजपा का यह फैसला काफी कारगर साबित हो सकता है । असल में सम्राट चौधरी बिहार के कुशवाहा (अन्य पिछड़ा वर्ग) समाज से आते हैं । इतना ही नहीं वह सात बार विधायक रहे शकुनी चौधरी के पुत्र है । सम्राट चौधरी बिहार भाजपा अध्यक्ष के रूप में संजय जायसवाल की जगह लेंगे । 

ओडिशा में मनमोहन सामल को जिम्मेदारी

बात ओडिशा की करें तो भाजपा ने मनमोहन सामल को प्रदेश की कमान सौंपी है । 

दिल्ली में वीरेंद्र सचदेवा को कमान

इसके अलावा भाजपा ने दिल्ली में वीरेंद्र सचदेवा को अध्यक्ष नियुक्त किया है । संगठन और आरएसएस में उनकी अच्छी पकड़ा है । कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी उनके काम को सराहा गया । सचदेवा की नियुक्ति को पार्टी की पंजाबियों के बीच मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है ।

Todays Beets: